Deprecated: mysql_connect(): The mysql extension is deprecated and will be removed in the future: use mysqli or PDO instead in /home/content/96/13322596/html/SHAILDEVI.COM/dbconnect.php on line 9
शैलदेवी महाविद्यालय

DEPARTMENT OF B.Ed. & D.El.Ed.

शैलदेवी महाविद्यालय द्वारा इस विभाग को वर्ष 2012 में शुरू किया गया था। हमारे विभाग में बी.एड. स्नातक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) डिग्री. कोर्स पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंद्ध है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

पात्रता:-

बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से त्रिवर्षीय स्नातक/स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को बी.एड. प्रवेश नियम के अनुसार अर्द्धपरीक्षा के प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान होगा। स्नातक में आनर्स वाले प्रकरण मे अभ्यर्थी को स्नातक में एकीकृत प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने पर ही विश्वविद्यालय द्वारा बी.एड पाठ्यक्रम हेतु पात्रता दी जावेगी। D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा (डी.एल.एड) अध्यापक शिक्षा का दो वर्ष का व्यावसायिक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य शिक्षा की प्रारंभिक अवस्था अर्थात् कक्षा 1 से 8 तक के लिए अध्यापकों को तैयार करना है। प्रारंभिक शिक्षा का उद्देश्य समाज की सक्रिय सहभागिता से सामाजिक और लिंग अन्तरों को दूर करते हुए समावेशी स्कूल पर्यावरण में सभी बच्चों की शिक्षा प्राप्त करने की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना है।ज्ञात हो कि अब डी.एड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) पाठ्यक्रम ही डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) के नाम से जाना जाता है।

पात्रता:-

डी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर (हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा) में न्यूनतम 50% प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को डी.एड. प्रवेश नियम के अनुसार अहर्ता परीक्षा के प्राप्तांक में 5% की छूट का प्रावधान होगा। बी.एड व डी.एड. प्रवेश संबंधी जानकारी:- बी.एड व डी.एड में नामांकन कराने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा प्री बी.एड व प्री डी.एड की प्रवेश परीक्षा ली जाती है। प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् SCERT रायपुर द्वारा आन लाईन आबंटन की जाती है। तत्पश्चात् शैलदेवी महाविद्यालय में बी.एड. व डी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है।

>