Deprecated: mysql_connect(): The mysql extension is deprecated and will be removed in the future: use mysqli or PDO instead in /home/content/96/13322596/html/SHAILDEVI.COM/dbconnect.php on line 9
शैलदेवी महाविद्यालय

Vission & Mission

स्थापना का आदर्श :

ज्ञान के प्रसार से योग्य, कुशल एवं दक्ष नागरिकों का विकास कर पाने की मौलिक अवधारणा के परिप्रेक्ष्य से विद्यार्थियों की बहुआयामी अवसर सुलभ कराना |


अंतर्दृष्टि :

उपयुक्त संज्ञानात्मक वातावरण में चयनात्मकता और समयबद्धता के आधार पर ज्ञान बांटकर कौशलों का संश्लेषण करना |


प्रणालीगत उद्देश्य :

वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोणों के अनुरूप मानसिक, संवेगात्मक और संकल्पित वातावरण से उत्तम सामंजस्य स्थापित कर पाने की व्यक्तिगत अंतर्दृष्टि का विकास |


प्रक्रियात्मक लक्ष्य :

१. विषयों के विस्तृत परिक्षेत्र के अंतर्गत विद्धार्थियों के ज्ञान, रुचियों, आदर्शों एवं कौशलात्मक परिष्करण करना |
२. ज्ञानात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभा को निखार कर विद्यार्थियों में सृजनात्मकता का विकास करना |
३. सत्य और अर्थ के संज्ञान को व्यवहारिक परिणाम के आधार पर समझ पाने की दक्षता का विकास करना |
४. विद्यार्थियों में पारस्परिक सहयोग, समायोजन और दायित्व निर्वहन की क्षमता का विकास करना |
५. पर्यावरणीय और प्राकृतिक संसाधनों के उपभोग एवं संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को अतिसंवेदनशील और जागरूक करना |