(दूरदर्शिता और मिशन)
ज्ञान के प्रसार से योग्य, कुशल एवं दक्ष नागरिकों का विकास कर पाने की मौलिक अवधारणा के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों को बहु आयामी अवसर सुलभ कराना।
उपयुक्त संज्ञानात्मक वातावरण मे ं चयनात्मकता और समयबद्धता के आधार पर ज्ञान प्रसारित कौशलों का विकास।
विद्यार्थियों में मूल्यों का विकास कर वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोणों के अनुरूप मानसिक संवेगात्मक और संकल्पित वातावरण से उत्तम सामंजस्य स्थापित कर पाने की व्यक्तिगत अंर्तदृष्टि का विकास ।